कौन है फातिमा पेमान, जो बनी ऑस्ट्रेलिया की पहली हिजाबी महिला सांसद, युवा लड़कियों को दी ये सलाह

By निधि अविनाश | Jul 30, 2022

27 साल की फातिमा पेमैन ने इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया की संसद में हिजाब पहनने वाली पहली सीनेटर बनने के बाद इतिहास रच दिया है। पेमैन ने संसद में अपने पहले भाषण में अपने पिता को याद किया। बता दें कि पेमैन के पिता एक अफगान शरणार्थी थे जो ऑस्ट्रेलिया में रहने लगे। उनकी साल 2018 में मौत हो गई थी।अपने भाषण में पेमैन ने कहा कि  "किसने सोचा होगा कि अफ़ग़ानिस्तान में जन्मी एक युवती और एक शरणार्थी की बेटी आज इस कक्ष में खड़ी होगी?" मेरे पिता ने एक टैक्सी ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड के रूप में बलिदान दिया। उन्होंने अपने परिवार का समर्थन करने के लिए, और मेरे भाई बहनों के लिए और मेरे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काफी धन बचाया।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में जिनपिंग का जासूस, 11 अगस्त को हंबनटोटा में तैनात होगा चाइनीज शिप, ड्रैगन की समुंद्री चाल से भारत अलर्ट

पेमैन आठ साल की थी जब वह 2003 में अपनी मां और तीन छोटे भाई-बहनों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन इस्लामिक कॉलेज में पढ़ाई की और डॉक्टर बनने के बजाय पेमैन राजनीति में शामिल हो गई।पेमैन के पिता की 2018 में 47 वर्ष की आयु में ल्यूकेमिया से मौत हो गई थी और आज जब उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया की संसद में हिजाब पहनकर एक सीनेटर के तौर पर पहला भाषण दे रही है तो उसके पिता मौजूद नहीं है।

इसे भी पढ़ें: जनरल बाजवा का काम नहीं है कि वो अर्थव्‍यवस्‍था से निपटे, IMF से कर्ज के लिए अमेरिका से गुहार लगाने पर भड़के इमरान

पेमैन ने हिजाब पहनने के चिंताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसे पहनना उनकी पसंद थी। हिजाब को लेकर पेमैन ने कहा, "मैं युवा हूं, मैं प्रगतिशील हूं, और मेरा परिवार विदेशों में पैदा हुआ था - मैं आधुनिक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधि हूं।" उन्होंने हर युवा लड़की को गर्व के साथ हिजाब पहनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा, 'मैं उन युवा लड़कियों को बताना चाहती हूं कि जो भी हिजाब पहनने का फैसला करती हैं, वह इसे गर्व के साथ करें और इस ज्ञान के साथ करें कि उन्हें इसे पहनने का अधिकार है।'

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी