अरविंद केजरीवाल “मॉडल” के डर से कांग्रेस और भाजपा ने बदले मुख्यमंत्री: आम आदमी पार्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2021

पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) के एक पदाधिकारी ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल “मॉडल” के डर से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को उन राज्यों में अपने मुख्यमंत्री बदलने पर मजबूर होना पड़ा है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ‘आप’ के गोवा संयोजक राहुल म्हांब्रे की यह टिप्पणी, पिछले सप्ताह गुजरात में भाजपा द्वारा विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाने और रविवार को कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने के परिप्रेक्ष्य में आई है। पंजाब में शनिवार को अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चन्नी को नियुक्त किया गया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए, 8,326 मरीज ठीक हुए

म्हांब्रे ने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर को गोवा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल मॉडल के डर से कुछ राज्यों में अपने मुख्यमंत्रियों को बदला है।” म्हांब्रे ने कहा कि केजरीवाल ने गोवा में अपनी पिछली यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि ‘आप’ के सत्ता में आने के बाद राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया को कोल्हापुर जाने से रोका गया

म्हांब्रे ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा किये गए वादों के कारण गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मुफ्त पानी देने वाली योजनाओं की घोषणा करने पर बाध्य होना पड़ा, जो उन्होंने आम आदमी पार्टी की नकल है।

प्रमुख खबरें

Market Crash: Indigo ने बिगाड़ा मूड? 800 अंक टूटा सेंसेक्स, डिफेंस शेयरों में भूचाल

Winter Recipes । 30 मिनट में घर पर बनाएं Tarragon Chicken Stock Pasta, सर्दियों की शामें होंगी सुकून भरी

बापू की भावनाओं पर कौन सी ताकत पड़ गई भारी? PM मोदी ने इतिहास की ऐसी-ऐसी परतें खोलीं, पूरी संसद बजाने लगी तालियां

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय