महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए, 8,326 मरीज ठीक हुए

Maharashtra

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65,21,915 और मृतक संख्या बढ़कर 1,38,518 हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65,21,915 और मृतक संख्या बढ़कर 1,38,518 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि दिन में 8,326 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,887 हो गई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में एक और विवाद का जन्म! रावत बोले- सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव, सुनील जाखड़ ने जताई हैरानी

राज्य में अब 42,955 मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.16 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 423 नए मामले सामने आये और पांच और मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,38,101 और मृतक संख्या बढ़कर 16,053 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़