ओडिशा के सुंदरगढ़ में महिला चिकित्सक घर पर मृत मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2025

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला चिकित्सक अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतका की पहचान सलिला पांडा के रूप में हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह जब वह नहीं उठीं तो उनके पति उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि पांडा पिछले 10-15 वर्ष से सुंदरगढ़ जिले के रनगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी थीं। बडागांव के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विभूति भूषण भोई ने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल