ओडिशा के सुंदरगढ़ में महिला चिकित्सक घर पर मृत मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2025

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला चिकित्सक अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतका की पहचान सलिला पांडा के रूप में हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आज सुबह जब वह नहीं उठीं तो उनके पति उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि पांडा पिछले 10-15 वर्ष से सुंदरगढ़ जिले के रनगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी थीं। बडागांव के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विभूति भूषण भोई ने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना