10 रुपय को लेकर हुई जमकर लड़ाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पेट्रोल भराने के बाद 10 रुपए के लिए जमकर मारपीट हुई है। पंप कर्मचारियों और युवकों के बीच पुलिस के सामने ही जमकर कुर्सी, डंडे और लात-घूंसे चले।

दरअसल घटना मंदसौर के बीपीएल चौराहा स्थित मिश्रीलाल एंड कंपनी पेट्रोल पंप की है। पुलिस के जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को बाइक में पेट्रोल भरवाने अरबाज अली और आरिफ अली आए थे। उन्होंने 110 रुपए का पेट्रोल भरवाया। और सौ रुपए देकर जाने लगे।

जिसके बाद बाइक सवार युवक ने आदिल खान के ऊपर 10 रुपए का नोट फेंक दिया। इस पर आदिल ने विरोध किया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और मारपीट शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें:दीवाली की तैयारियों में जनता हुई लापरवाह, मास्क पहनना भूल चुकी है जनता 

वहीं पंप संचालक ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दे दी। बहस कर रहे दोनों युवकों ने फोन करके अपने और साथियों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कुछ समझाती, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हुए।

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report