FIFA World Cup: नेमार अपने सूजे हुए टखने की एक तस्वीर की पोस्ट, विश्व कप में वापसी की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

नेमार अपने सूजे हुए टखने की एक तस्वीर पोस्ट करने के बावजूद फुटबॉल विश्व कप में वापसी की योजना बना रहे हैं। गुरुवार को सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान चोटिल होने के बाद नेमार के दाहिने टखने का इलाज चल रहा है। टीम के डॉक्टरों ने कहा है कि नेमार सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने इस दिग्गज की वापसी की कोई समय-सीमा नहीं बताई है और ना ही यह बताया है कि वह वापसी कर भी पाएंगे या नहीं।


नेमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह अपने करियर के ‘सबसे कठिन क्षणों में से एक’ का सामना कर रहे हैं लेकिन वह वापसी की संभावनाओं के बारे में आशावादी लग रहे हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने सूजे हुए टखने की दो तस्वीरें दिखाईं। नेमार ने लिखा, ‘‘हां, मैं चोटिल हूं। दर्द भी है और पीड़ा भी होगी। लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे पास वापसी का मौका होगा क्योंकि मैं अपने देश, अपने साथियों और खुद की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: मेस्सी के गोल से अर्जेन्टीना ने मैक्सिको को 2-0 हराया, नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीद बरकरार

नेमार ने कहा कि वह इस विश्व कप का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नेमार ने कहा, ‘‘मेरे जीवन में कुछ भी आसान नहीं था या मुझे कुछ भी थाली में परोसकर नहीं दिया गया था। मुझे हमेशा अपने सपनों और अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’’ नेमार को 2014 विश्व कप में भी चोट लगी थी जब कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में लगी पीठ की चोट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ब्राजील सेमीफाइनल में जर्मनी से 1-7 से हार गया था।

प्रमुख खबरें

सेना वापसी पर तनाव के बीच क्या कम हुई मालदीव की अकड़, विदेश मंत्री मूसा जमीर एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

Karnataka Loksabha Election | आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय को किया तलब

भारत के हिस्से पर सरकार की प्रतिबद्धता, PoK पर जयशंकर का बयान सुनकर टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान

पीरियड ड्रामा फिल्में ज्यादा क्यों करती है अदिति राव हैदरी, हीरामंडी का हिस्सा कैसे बनी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी