भाजपा राज में ‘एनकाउंटर’ का आंकड़ा ‘पीडीए’ के विरूद्ध हुए अन्याय का आंकड़ा : अखिलेश यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2024

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार कोराज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा शासन के दौरान मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं और पीडीए के खिलाफ किये गये अन्याय के भी आंकड़े हैं।

सुलतानपुर जिले में सर्राफ़ा कारोबारी के यहां हाल में हुई लूट और एक लाख के इनामी आरोपी मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने और उसके बाद मचे सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने यह टिप्पणी की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने फर्जी मुठभेड़ के कुछ आंकड़े भी साझा किए, जिसमें दावा किया गया कि पुलिस के साथ गोलीबारी में मारे गए 60 प्रतिशत लोग पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय के थे।

अखिलेश ने मंगलवार शाम एक्स पर अपने एक पोस्ट में आंकड़ों की एक सूची (चार्ट) साझा की और कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी।”

सपा अध्यक्ष ने फर्जी मुठभेड़ों में मारे गए आरोपियों के आंकड़ों पर जो सूची (चार्ट) साझा की, उसमें यह दर्शाया गया है कि मारे गए लोगों में से 125 (60 प्रतिशत) पीडीए के हैं। यद्यपि, चार्ट में जानकारी का कोई स्रोत नहीं बताया गया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई