फिल्म निर्देशक वेद राही कुसुमाग्रज साहित्य पुरस्कार के लिए चुने गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2019

नासिक। फिल्म निर्देशक और उपन्यासकार वेद राही को साहित्य के कुसुमाग्रज राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। यहां के यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के ‘कुसुमाग्रज राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार’ के तहत एक लाख नकद, स्मृति चिह्न और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। विद्यापीठ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि शीघ्र ही वह उन्हें एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें: ''सांड की आंख'' का पहला पोस्टर रिलीज, गोबर के उपले बनाती नजर आई तापसी-भूमि

यह पुरस्कार ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि और नाटककार दिवंगत वी वी शिरवाडकर के नाम पर शुरू किया गया था। वह ‘कुसुमाग्रज’ के नाम से लोकप्रिय थे। वर्ष 1933 में जन्में राही ने डोगरी भाषा में कई उपन्यास लिखे। उन्हें 1983 में उनके डोगरी उपन्यास ‘आले’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में महिलाओं की स्थिति क्या हैं? इन फीमेल डायरेक्टर्स ने किया खुलासा

उन्होंने हिंदी और ऊर्दू भाषाओं में भी लिखा है। राही ने 2001 में वीर सावरकर फिल्म भी बनायी जो क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित थी। वह 1991 में टेलीविजन सीरियल ‘गुल गुलशन गुलफाम’ के निर्देशक थे। उन्होंने ‘बेजुबान’, ‘चरस’ और ‘मोम की गुड़िया’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए संवाद भी लिखे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान