दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019

छपरा/पटना। बिहार में सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में एक अवर निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों की हत्या और एक जवान को घायल करने के मामले में जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सारण पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए फरार छपरा जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण का लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया है। मीणा अरुण के पति आपराधिक मामले में पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में जंगलराज, अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद

अपराधियों द्वारा मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम पर की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में शहीद हुए अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह (30) और सिपाही फारूक (28) को श्रद्धांजलि देने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बुधवार को सारण जिला मुख्यालय छपरा पहुंचे। पांडेय ने मिथिलेश के परिजनों द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच की मांग के बारे में कहा कि यह राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार का मामला है लेकिन बिहार पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश को चांदी के सिक्कों से तौलने वाले ‘छोटे सरकार’ के अपराधों की अनंत कथा का चैप्टर क्लोज

उन्होंने कहा कि अपराधियों की इस कायराना हरकत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। इसमें संलिप्त सभी दोषियों को सजा मिलेगी। इस बीच बिहार में विपक्षी महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफा दिये जाने की मांग की। उन्होंने सारण जिले में पुलिस दल पर हुए इस हमले की सीबीआई जांच की भी मांग की।

 

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam