नीतीश को चांदी के सिक्कों से तौलने वाले ‘छोटे सरकार’ के अपराधों की अनंत कथा का चैप्टर क्लोज

अनंत सिंह अब किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं। उन पर आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अनंत सिंह के पैतृक आवास से छापेमारी के दौरान एक एके-47 राइफल के साथ ही बड़ी मात्रा में गोलियां और विस्फोटक सामग्री बरामद हुईं हैं। जबकि, इस घटना पर अनंत सिंह का कहना है कि मुंगेर के मौजूदा जेडीयू सांसद ललन सिंह के इशारे पर उन्हें फंसाया गया है और अब कोर्ट से ही उन्हें न्याय का आसरा है।
साल 2007 में बिहार के विकास का बीड़ा उठाए सुशासन बाबू नीतीश कुमार के बुलावे पर उद्योगपति मुकेश अंबानी पटना आ रहे थे। फ्रेजर रोड इलाके के एक रेस्तरां में सत्ताधारी दल के एक विधायक ने अपने चेले से पूछा 'ई मुकेशवा आ रहले है, एकरा त बड़ी पइसा हय। एकरा किडनैप करके नुका देवय त केतना रुप्पा मिलतै, अन्दाजा हौ?’ बेशक बात मजाक की ही रही होगी। फिर भी ऐसा साहसी मजाक खुलेआम किसी विधायक को करते हुए कभी देखा नहीं गया है। लेकिन जब बात मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की हो तो कुछ भी संभव है। करीब डेढ़ सौ आपराधिक मुकदमे और शायद ही कोई ऐसा जुर्म जिसे करने का आरोप इस सफेदपोश बाहुबली पर न लगे हो। अपराध के दागदार चोले के ऊपर खादी का लिबास ओढ़ने वाले अनंत सिंह को लगा था कि सत्ता की सरपरस्ती में उनका साम्राज्य बरकरार रहेगा। लेकिन अब शायद उसी सत्ता की बेरुखी से अनंत के अपराधों का चैप्टर क्लोज़ होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में पास हुआ UAPA बिल
इसे भी पढ़ें: फरार विधायक अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा, तीन-चार दिन में कर दूंगा आत्मसमर्पण
![]() |
इसे भी पढ़ें: वायस सैंपल देकर बोले अनंत सिंह, नीतीश सरकार के मंत्री की साजिश पर मुझे फंसाया गया
![]() |
अन्य न्यूज़