मुंबई के फोर्ट इलाके की इमारत में लगी आग, 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

मुंबई। दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत में लगी आग पर करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार देर रात काबू पाया जा सका। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कवासजी पटेल रोड पर बाहुबली इमारत में बुधवार को शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर लगी आग में 22 वर्षीय एक युवक झुलस गया था। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में इसे ‘दूसरे स्तर’ की आग बताया गया था लेकिन बाद में करीब साढ़े दस बजे इसे ‘तीसरे स्तर’ की आग करार दिया गया जब यह इमारत के विभिन्न हिस्सों में फैल गई थी। 

इसे भी पढ़ें: मुम्बई में 15 मंजिला इमारत में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया 

उन्होंने बताया कि दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अग्निशमन कर्मी देर रात डेढ़ बजे के करीब आग बुझा पाने में सफल हुए। सूत्रों ने बताया कि इमारत का बड़ा हिस्सा आग में जल गया। साथ ही बताया कि आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है लेकिन सही-सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान