दक्षिण मुंबई में कपड़ों के शोरूम में आग लगी, आठ लोगों को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में एक रिहायशी इमारत के भूतल पर स्थित कपड़ों के शोरूम में सोमवार सुबह आग लग गई। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि छह मंजिला इमारत से आठ लोगों और कुछ पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 38 मिनट पर सुखशांति भवन के भूतल पर स्थित शोरूम में आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने इमारत की पहली मंजिल से आठ लोगों और चौथी मंजिल से पांच पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों और शोरूम में रखे कपड़ों के भंडार तक ही सीमित रही और पूरा शोरूम धुएं से भर गया। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझाने का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य एजेंसियों के कर्मचारी ​​भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि चूंकि इमारत व्यस्त पेडर रोड पर स्थित है, इसलिए महालक्ष्मी मंदिर जंक्शन से केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर तक दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात पर असर पड़ा है।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी