नवी मुंबई में ट्रक टर्मिनल में लगी आग; आठ वाहन क्षतिग्रस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2025

नवी मुंबई में एक ट्रक टर्मिनल में भीषण आग लग गई जिससे कम से कम आठ वाहन जलकर खाक हो गए। इन वाहनों में से कुछ में माल लदा हुआ था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अ

धिकारियों ने बताया कि नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वाशी दमकल केंद्र के एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘‘तुर्भे ट्रक टर्मिनल में रविवार रात करीब सवा 11 बजे आग लग गई। हमारी स्थानीय अग्निशमन टीम आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आस-पास गैस सिलेंडर होने के कारण दो धमाके हुए, जिससे हालात और भी खराब हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल आठ गाड़ियां तैनात की गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आखिरकार सोमवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी टर्मिनल में खड़े करीब 40 ट्रक को सुरक्षित स्थानों पर ले गए। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में प्लास्टिक के बक्से की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैलने लगी।

प्रमुख खबरें

Amazon का 35 अरब डॉलर निवेश: भारत में एआई, निर्यात और रोजगार विस्तार की बड़ी योजना

IndiGo Flight Status: इंडिगो में अव्यवस्था पर डीजीसीए का सख्त कदम, आठ सदस्यीय निगरानी टीम गठित

अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का वॉकआउट; लोकसभा 11 दिसंबर तक स्थगित

India-EU trade deal पर बोले Piyush Goyal, संभावनाओं से भरा माहौल, जल्द से जल्द पूरा करने की जताई प्रतिबद्धता