मुंबई के जोगेश्वरी में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, 10-15 लोग फंसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में बृहस्पतिवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई, जहां 10 से 15 लोग फंसे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, आग गांधी स्कूल के पास स्थित ‘जेएनएस बिजनेस सेंटर’ में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इमारत के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, “वे सभी सुरक्षित हैं। बचाव अभियान जारी है।” दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई