पुणे में मॉल के भूमिगत तल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2023

महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक औंध इलाके में स्थित मॉल में आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं की मोटी चादर ने मॉल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण हमें परिसर में मौजूद लगभग 7,000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। ’’ आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari