उप्र में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी: राजस्व और पुलिस अधिकारी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2025

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की आंवला तहसील में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो राजस्व अधिकारियों और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार की दोपहर अलीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर कला गांव में जमीन के विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में सुरेश पाल सिंह (60), वीरेश पाल (70), अनूप (16), अतुल (30) और राहुल (25) घायल हो गये। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक और स्थानीय लेखपाल को अनुशासनहीनता और विवाद के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर सूचित न करने के आरोप में निलंबित कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अलीगंज के उप-निरीक्षक मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल शाहनवाज को भी दोनों गुटों के खिलाफ समुचित कार्रवाई शुरू न करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई