2 महीने बाद दिल्ली से पहला विमान जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचा, 40 यात्री थे सवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

जम्मू। देश में घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के बाद दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान जम्मू हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह पहुंचा। जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला यह पहला विमान है। एयर इंडिया का विमान 40 यात्रियों के साथ यहां आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंचा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिन में पांच विमानों का यहां से संचालन होगा और इतनी ही संख्या में यहां से विमान रवाना भी किए जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि दिशानिर्देश के पालन के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं और मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ हवाई अड्डे से सोमवार को 20 उड़ानों का संचालन 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 25 मार्च से यात्री उड़ान सेवा निलंबित कर दी गई थी। पिछले सप्ताह प्रशासन ने कहा था कि जम्मू हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को पहले अनिवार्य कोविड-19 जांच से गुजरना होगा और जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें प्रशासनिक रूप से पृथकवास में रखा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Amit Shah के फेक वीडियो मामले में पीएम मोदी ने EC से कर दी बड़ी अपील, कहा- समाज में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही

लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती बागियों पर शक

PM Modi गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं : Kharge

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास