फिच ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की रेटिंग घटायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

मुंबई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने जोखिम नियंत्राण व्यवस्था में खामियों के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक की रेटिंग घटायी है। एजेंसी ने जहां एक्सिस बैंक के मामले में परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किया है जबकि आईसीआईसीआई बैंक की ‘ सपोर्ट रेटिंग ’ को कम कर ‘2’ से ‘3‘ कर दिया है। साथ ही ‘सपोर्ट रेटिंग फ्लोर’ को ‘बीबीबी माइनस’ से घटाकर ‘बीबी प्लस’ कर दिया है। फिच ने कहा, ‘‘दोनों बैंकों में जोखिम नियंत्रण को लेकर जोखिम दिखता है। 

 

आईसीआईसीआई बैंक में कर्ज वितरण में हितों के टकराव को लेकर जारी सीबीआई जांच को देखते हुए बैंक में संचालन व्यवस्था की ओर प्राधिकरण का ध्यान गया है।’’ रिपोर्ट में यह भी कहा कि जांच में अगर कोई प्रतिकूल चीजें पायी जाती है , उससे साख को खतरा हो सकता है। एक्सिस बैंक को लेकर अपने परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक करते हुए एजेंसी ने कहा कि इसका कारण एनपीए का बढ़ना तथा तथा पूंजी डाले जाने के बावजूद किसी समस्या से निपटने के लिये पूंजी की सीमित मात्रा है।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत