पेन्सिल्वेनिया के ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2019

ऐरी। पेन्सिल्वेनिया के ऐरी शहर में एक ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई और इसका मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐरी दमकल विभाग के प्रमुख गाय सैन्टोन ने बताया कि इन बच्चों की उम्र आठ महीने से सात साल के बीच थी।

एरी के मुख्य दमकल निरीक्षक जॉन विडोम्स्की ने ‘एरी टाइम्स-न्यूज’ को बताया कि कम से कम चार बच्चे रात को ‘डे केयर सेंटर’ (ऐसा स्थान जहां कामकाजी माता पिता अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं) में थे।यह एक आवासीय मकान था जिसे डे केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: विदेशी दखल के बिना देश का भविष्य तय करें: अशरफ गनी

विडोम्स्की ने बताया कि रविवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की गाड़ियां जब वहां पहुंची तो आग की लपटें खिड़की से बाहर निकल रही थी। विडोम्स्की ने एक समाचार पत्र को बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत