पेन्सिल्वेनिया के ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2019

ऐरी। पेन्सिल्वेनिया के ऐरी शहर में एक ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई और इसका मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐरी दमकल विभाग के प्रमुख गाय सैन्टोन ने बताया कि इन बच्चों की उम्र आठ महीने से सात साल के बीच थी।

एरी के मुख्य दमकल निरीक्षक जॉन विडोम्स्की ने ‘एरी टाइम्स-न्यूज’ को बताया कि कम से कम चार बच्चे रात को ‘डे केयर सेंटर’ (ऐसा स्थान जहां कामकाजी माता पिता अपने बच्चों को छोड़ जाते हैं) में थे।यह एक आवासीय मकान था जिसे डे केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: विदेशी दखल के बिना देश का भविष्य तय करें: अशरफ गनी

विडोम्स्की ने बताया कि रविवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की गाड़ियां जब वहां पहुंची तो आग की लपटें खिड़की से बाहर निकल रही थी। विडोम्स्की ने एक समाचार पत्र को बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

अदालत ने धनशोधन मामले में शाहजहां की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया