विदेशी दखल के बिना देश का भविष्य तय करें: अशरफ गनी

decide-the-future-of-the-country-without-foreign-intervention-ashraf-ghani
[email protected] । Aug 11 2019 4:21PM

अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के लिए चल रही कवायद के मद्देनजर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश की जनता से अपनी किस्मत का फैसला बिना किसी विदेशी दखल के करने की अपील की है।

काबुल। अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के लिए चल रही कवायद के मद्देनजर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश की जनता से अपनी किस्मत का फैसला बिना किसी विदेशी दखल के करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प को किम जोंग-उन से मिला एक ‘‘सकारात्मक पत्र’’, क्या दोबारा होगी मुलाकात

राष्ट्रपति ने ईद उल-अजहा के पर्व पर रविवार को जोर देकर कहा कि अगले महीने होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव बेहद अहम हैं। इससे कई वर्षों के युद्ध के बाद अफगानिस्तान के नेता के पास देश का भविष्य तय करने के लिए एक शक्तिशाली जनादेश होगा। इस बीच, कतर में अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता जारी है। अमेरिकी वार्ताकार एक सितम्बर तक शांति समझौता करना चाहते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़