बिहार में कोविड-19 से 5 और मरीजों की मौत, 238 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

पटना। बिहार में कोविड-19 से पांच गत 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी से अबतक 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस अवधि में 238 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर मंगलवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,744 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले मंगलवार को (गत 24 घंटे में) रोहतास जिले में दो तथा पूर्वी चंपारण, गया एवं नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: शादी के बाद दूल्हे की कोरोना संक्रमण से मौत, समारोह में शामिल 100 से अधिक लोग संक्रमित 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 68 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में छह, दरभंगा, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय एवं नालंदा में चार-चार, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा एवं वैशाली में 03-03, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। , बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमण के 238 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में मंगलवार को राज्य में कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 9,744 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने कहा- सारी उम्मीदें हुईं धाराशायी, सिर्फ सुर्खियां बटोरेने का किया प्रयास 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 9744 मामलों में से पटना के 713, भागलपुर के 494, मधुबनी के 456, बेगूसराय के 421, सिवान के 412, मुंगेर के 355, समस्तीपुर के 350, रोहतास के 335, कटिहार के 317, मुजफ्फरपुर के 312, दरभंगा के 306, खगड़िया के 299, पूर्णिया के 296, नवादा के 286, गोपालगंज के 255, जहानाबाद के 252, सुपौल के 242, बांका के 229, बक्सर के 227, नालंदा के 225, भोजपुर के 220, औरंगाबाद के 219, पूर्वी चंपारण के 214, सारण के 211, गया के 209, मधेपुरा के 201, पश्चिम चंपारण के 187, कैमूर के 176, सहरसा के 175, किशनगंज के 167, वैशाली के 160, शेखपुरा के 153, सीतामढी के 137, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 110, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 78 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,20,890 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,544 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में इस समय कोविड-19 के 2,132 मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: महराजगंज में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन की मौत

ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना का टिकट मिलने पर Naresh Mhaske ने आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी