मेघालय में कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक कार के 70 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला शामिल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शिलांग-डावकी रोड पर रिंगैन के पास रविवार शाम करीब सात बजे हुई। पुलिस के अनुसार, कार शिलांग से पिनुरस्ला जा रही थी, इस दौरान खतरनाक मोड़ों और कम दृश्यता के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें संदेह है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। कई घंटों के प्रयास के बाद सिर्फ तीन शव बरामद किए जा सके हैं।’’

उन्होंने बताया कि सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और मृतकों में एक गर्भवती महिला शामिल है। अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर निर्माण कार्य 2023 से जारी है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘‘सड़क पर कोई संकेतक नहीं हैं, कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं है और सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य हो जाती है। यह सच में बहुत खतरनाक है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई