उत्तर प्रदेश के हरदोई में आंधी और बारिश ने मचाया हड़कंप, पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2021

हरदोई (उप्र)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में दो अलग-अलग जगहों पर आंधी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। अपर जिलाधिकारी सजंय सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार को आंधी और वर्षा जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री और शासन द्वारा मंजूर सहायता राशि शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: नकवी ने विपक्षी दलों को कहा- संकट के समाधान का हिस्सा मत बनो, व्यावधान मत बनो

पुलिस ने बताया कि मढिया मजरा परसा मोहद्दीनपुर गांव में आंधी और बारिश के कारण रामनरेश के घर की दीवार गिर गयी जिसके नीचे दबकर रामेन्द्र (30) और राजेश (25) की मौके पर ही मौत हो गयी। गम्भीर रूप सें घायल महिला मझिलके की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन में मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

अस्पताल ले जाते समय गोकरन (28) की रास्ते में मौत हो गयी। वहीं, रामनरेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक अन्य घटना में कछौना में 10 वर्ष की बालिका आंधी के दौरान पेड़ की डाल टूटने के कारण चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

प्रमुख खबरें

चीन के साथ बातचीत सुचारू रूप से चल रही है, भारत कभी नहीं झुकेगा : Rajnath Singh

Apple ने iPhone जनरेटिव AI सुविधाओं के लिए OpenAI के साथ बातचीत शुरु की

डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी Adani Connex आठ वैश्विक बैंकों से जुटा रही 1.44 अरब डॉलर

Elon Musk टेस्ला की स्वचालित ड्राइविंग तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयासों के बीच बीजिंग पहुंचे