नकवी ने विपक्षी दलों को कहा- संकट के समाधान का हिस्सा मत बनो कोई बात नहीं पर व्यवधान पैदा मत बनो

Naqvi
अंकित सिंह । May 13 2021 1:32AM

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत 12प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर बुधवार को चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार वैश्विक एवं घरेलू स्तर के सभी स्रोतों से टीकों की खरीद करे तथा देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाया जाए।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। नकवी ने विपक्षी दलों को कहा कि संकट की इस घड़ी में समाधान का हिस्सा बनो, व्यवधान का हिस्सा मत बनो। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नकवी ने कहा कि इस संकट में संवेदनशीलता के साथ लोगों के सेहत और सलामती के लिए काम करना है। लेकिन कुछ लोग भय और भ्रम का भूत खड़ा करने का भौकाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। संकट के समाधान का हिस्सा मत बनो, कोई बात नहीं लेकिन सियासी व्यावधान का हिस्सा तो मत बनो।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत 12प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर बुधवार को चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार वैश्विक एवं घरेलू स्तर के सभी स्रोतों से टीकों की खरीद करे तथा देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़