By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2025
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जीप के खाई में गिर जाने के बाद शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 14 यात्रियों को लेकर ऐबटाबाद जिले के हवेलियां से आ रहा वाहन पलट गया और गहरी खाई में गिर गया।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सभी के शवों को बरामद कर लिया गया, जबकि घायलों को भी निकाल लिया गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।