कैदियों की अदला-बदली में अमेरिका की ओर से मांगे गए पांच बंदी तेहरान से रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2023

ईरान के साथ कैदियों की अदला-बदली में अमेरिका द्वारा मांगे गए पांच बंदी सोमवार को तेहरान से रवाना हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उड़ान की आवाजाही संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर ‘एपी’ ने पता लगाया कि कतर एयरवेज के विमान ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी जिसका उपयोग अतीत में भी कैदियों की अदला-बदली में किया जाता रहा है। इसके तुरंत बाद, ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि विमान ने तेहरान से उड़ान भर ली है। अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया अभी जारी है।

इससे पहले दिन में अधिकारियों ने बताया था कि कभी फ्रीज की गई करीब छह अरब डॉलर की ईरानी संपत्ति कतर पहुंचने के बाद कैदियों की यह अदला-बदली होगी। यह अदला-बदली के मुख्य शर्तों में से है। कैदियों की अदला-बदली का मतलब यह नहीं है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम हो गया है। दोनों देशों के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम सहित विभिन्न मुद्दों पर तनाव की स्थिति है। ईरान का कहना है कि उनका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है लेकिन वर्तमान में उसका यूरेनियम संवर्धन हथियार बनाने में उपयुक्त होने वाले शुद्ध यूरेनियम के करीब पहुंच रहा है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर कनानी ने सबसे पहले स्वीकार किया था कि कैदियों की अदला-बदली सोमवार को होगी।

उन्होंने बताया कि इस अदला-बदली के लिए मांगी गई नकद रकम अब कतर के पास है। यह रकम पहले दक्षिण कोरिया के पास थी। कनानी ने सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की लेकिन उनकी इस टिप्पणी के बाद आगे का प्रसारण रोक दिया गया था। कनानी ने कहा, ‘‘दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक) की गई ईरान की संपत्ति अब ‘डीफ्रीज’ कर दी गई है।

अल्लाह की मर्जी से आज से अब सारी संपत्ति सरकार और देश के नियंत्रण में आ जाएगी।’’ कनानी ने कहा, ‘‘जहां तक कैदियों की अदला बदली की बात है, यह आज होगा और इस्लामिक गणराज्य के पांच नागरिक अमेरिका की जेल से रिहा किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईरान में बंदी बनाए गए पांच कैदियों को अमेरिका को सौंपा जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि ईरानी कैदियों में से दो अमेरिका में रहेंगे।

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?