Florida के गवर्नर ने नाबालिगों के लिए Social Media पाबंदी वाले विधेयक पर मुहर लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2024

फ्लोरिडा में पारित एक विधेयक के तहत नाबालिगों पर सोशल मीडिया संबंधी पाबंदी होगी जिस पर गवर्नर रॉन डिसेंटिस ने सोमवार को हस्ताक्षर किए। यदि यह विधेयक कानूनी चुनौतियों में नहीं उलझता तो यह अमेरिका की सबसे निषेधात्मक सोशल मीडिया कार्रवाई में से एक होगी।

इस विधेयक के तहत 14 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया खातों पर रोक रहेगी और सोशल मीडिया उपयोग के लिए अभिभावकों की अनुमति चाहिए होगी। हालांकि डिसेंटिस द्वारा इस महीने की शुरुआत में स्वीकृत प्रस्ताव की तुलना में विधेयक में कुछ उदारता बरती गई है। नया कानून रिपब्लिकन स्पीकर पॉल रेनर की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है जो एक जनवरी से प्रभाव में आएगा।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल