By अनन्या मिश्रा | Jul 26, 2025
अगर आप एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए प्रोफेशनल क्लीनर को बुलाती हैं, तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही इसकी सफाई कर सकती हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा तेल और धूल फिल्टर में जमती है। इसी वजह से हवा ठीक से सर्कुलेट नहीं हो पाती है। जिससे फैन चलाने के बाद भी किचन में घुट रहती है। ऐसे में आप इसको आसानी से साफ भी कर सकती हैं।
गर्म पानी
बेकिंग सोडा- 2 बड़े चम्मच
डिश सोप वाला घोल
पानी आवश्यकतानुसार
फिल्टर को निकालकर उसमें जमी गंदगी को कपड़े से पोंछ लें।
एक बड़ी बाल्टी या फिर टब में गुनगुना पानी भरें। इसमें बेकिंग सोडा और डिश लिक्विड मिलाएं।
अब फिल्टर को डुबो दें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर स्क्रब से फिल्टर को हल्का-हल्का स्क्रब करके साफ करें। साफ पानी से दो-तीन बार धोकर सुखा लें। ध्यान रखें कि फिल्टर पर तेजी से स्क्रब न करें। क्योंकि फिल्टर की जाली नाजुक होती है, जिसके कारण वह टूट सकती है।
हर 15-20 दिन में एक बार यह प्रोसेस दोहराना चाहिए, इससे फैन अच्छे से चलेगा और किचन की गर्म हवा आसानी से बाहर निकलेगी।
भले ही आपने यह ट्रिक पहली बार सुनी होगी। लेकिन यह तरीका उन जगहों पर अच्छे से काम करेगा, जहां स्क्रब करना मुश्किल होता है। साथ ही तेज ब्लो से जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी।
एग्जॉस्ट फैन को बंद करके बिजली सप्लाई हटा दें।
ब्लोअर या हेयर ड्रायर से फैन के ग्रीसी हिस्सों पर 3-5 मिनट तक गर्म हवा से ब्लो करें।
गर्म हवा से चिपचिपा तेल लूज हो जाता है और माइक्रोफाइबर कपड़े या टिशू से उसको आसानी से पोंछ लें।
अब डिश सोप में स्क्रब भिगोकर फैन को साफ करें और कपड़े से पोंछ लें।
अगर आप बिना स्क्रबर के फैन की अच्छे से सफाई करना चाहती हैं, तो सिरके और नमक का इस्तेमाल करें। नमक एक नेचुरल अब्रेसिव है, जो ग्रीस हटाने में सहायता करता है। सिरका तैलीय बदबू को दूर करता है और दाग हटाने में भी मदद करेगा।
सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच और 3 चम्मच सिरका मिलाएं।
एक पुराने कपड़े या स्क्रबर से इसको फैन पर रगड़ें। अब गर्म पानी में कपड़ा डुबोकर फैन को पोंछ दें।
फिर लास्ट में साफ कपड़े से एक बार फिर फैन की सफाई करें।
अधिक ग्रीस जमने देने की बजाय हर 15 दिन में एक बार सूखे कपड़े या फिर हल्के डिश लिक्विड वाले पानी से एग्जॉस्ट फैन को पोछें। इससे ग्रीस की मोटी परत नहीं जमेगी।
हर महीने एग्जॉस्ट फैन के फिल्टर को बेकिंग सोडा, गरम पानी और डिटर्जेंट के घोल में 15-20 मिनट डुबोकर रखें। फिर स्क्रब से धोएं।
एग्जॉस्ट फैन के आसपास की दीवार या फिर टाइल्स को भी साफ रखना चाहिए। क्योंकि कई बार फैन इसकी भी गंदगी खींच लेता है।