शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आतंकवाद को खत्म करना जरूरी: DGP

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2019

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को आतंक को पूरी तरह समाप्त करने के लिए अधिक ताकत के साथ आतंकवाद निरोधक अभियान तेज करने पर जोर दिया। सिंह ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में हाल में आम लोगों की हत्या में शामिल दहशतगर्दों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में पाबंदियों पर SC ने कहा, मुद्दे की गंभीरता के बारे में जानते हैं

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों की यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों के ‘दरबार’ को संबोधित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि हाल फिलहाल में आतंकी गतिविधियों का घटना कम हुई है, फिर भी, लोगों को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए हमें आतंकवाद को खत्म करने के लिए इससे पूरे जोश के साथ लड़ने की जरूरत है। पुलिस प्रमुख ने दोनों जिलों (अनंतनाग एवं कुलगाम) की कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर पर सरकार का बड़ा बयान, 370 हटने के बाद 765 पत्थरबाज गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी चिंता है और पिछले तीन दशकों से आतंकवाद का शिकार हुए लोगों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है।’’ सिंह ने कहा कि कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है जो लोगों का बलों में विश्वास का संकेत देता है।

प्रमुख खबरें

झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट क्यों कर दिया गया सस्पेंड? जानें कौन सा फेक वीडियो पोस्ट करने पर गिरी गाज

कांग्रेस नेता Vikramaditya Singh ने भाजपा की Kangana Ranaut को खुली बहस की चुनौती दी

केंद्र के नियंत्रण में नहीं है CBI, पश्चिम बंगाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने जानें क्या कहा?

West Bengal में 86 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की