विदेशी निवेशकों ने जनवरी में की करीब 6,000 करोड़ रुपये की निकासी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2019

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार से जनवरी में करीब छह हजार करोड़ रुपये की निकासी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहेगी। इससे पहले नवंबर और दिसंबर महीने में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार में 8,584 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि अक्टूबर में उन्होंने 28,900 करोड़ रुपये की भारी भरकम निकासी की थी। 

 

यह भी पढ़ें: खुद के सपनों को देश के सपने से जोड़ने के लिये मतदान अवश्य करें युवा: मोदी

 

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक जनवरी से 25 जनवरी तक शेयर बाजार से 5,880 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि इस अवधि के दौरान उन्होंने बांड बाजार में 163 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक मुश्किलों तथा आसन्न आम चुनाव को लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।’’ 


यह भी पढ़ें: सोमवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल की सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक

 

मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई निवेश के मामले में यह साल की अच्छी शुरुआत नहीं है। स्पष्ट है कि वे भारत के संबंध में सतर्कता के साथ इंतजार करो और देखो की रणनीति अपना रहे हैं। वह लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों का ध्यान आम बजट, आर्थिक प्रगति और आम चुनाव पर रहेगा।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana