Russia छोड़िए, अब वेनेजुएला से भी सीधा तेल खरीदेगा भारत!

By अभिनय आकाश | Jan 10, 2026

दुनिया भर में मचे तेल संकट के बीच अब अमेरिका से भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दे दिए हैं कि वह भारत को वेनेजुला से कच्चा तेल खरीदने की इजाजत देने के लिए तैयार हैं। दरअसल ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या भारत अपनी विशाल ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए फिर से वेनेजुला का रुख कर सकता है तो इसका जवाब हां में दिया गया लेकिन इस हां के साथ एक ऐसी शर्त जुड़ी है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। दरअसल अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट ने साफ कर दिया कि वाशिंगटन लगभग सभी देशों को वेनेजुला का तेल बेचने के लिए तैयार है। लेकिन यह सब एक कड़े नियंत्रण वाले ढांचे के तहत होगा।

इसे भी पढ़ें: American operation में वेनेजुएला के कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए: Venezuelan Military

शर्त यह कि इस तेल की मार्केटिंग खुद अमेरिकी सरकार करेगी। सारा लेनदेन अमेरिका के हिसाब से होगा और पैसा भी तय खातों में ही जाएगा। यानी तेल वेनेजुला का होगा लेकिन उसका पूरा कंट्रोल और कमाई का रास्ता अमेरिका के हाथ में रहेगा। दरअसल वाइट हाउस में तेल कंपनियों के दिग्गजों के साथ हुई एक अहम बैठक में ट्रंप ने इस पूरी प्लानिंग का खुलासा किया। ट्रंप ने साफ कर दिया कि अब वेनेजुला के तेल पर खुद वेनेजुला का कोई हक नहीं रह गया। तेल कंपनियां अब वेनेजुला से नहीं बल्कि सीधे अमेरिका से डील करेंगी। ट्रंप खुद तय करेंगे कि कौन सी अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुला जाएंगी और वहां के एनर्जी इनफ्ला को फिर से खड़ा करेंगी।

इसे भी पढ़ें: आधी पृथ्वी पर अपना अधिकार जमाने का प्लान, Venezuela के बाद अमेरिका 20 दिन में इस देश पर करेगा कब्जा

ट्रंप ने वेनेजुला में चलाए गए सैन्य ऑपरेशन के लिए अपनी सेना की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी कंपनियां वेनेजुला में कम से कम 100 अरब डॉलर खर्च करने वाली हैं। आंकड़ों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने बताया कि कल ही अमेरिका को वेनेजुला से 3 करोड़ बैरल तेल मिला है और जल्द ही अमेरिका 5 करोड़ बैरल तेल की रिफाइनिंग और बिक्री शुरू कर देगा। भारत के लिए कहीं ना कहीं यह राहत भरी खबर है क्योंकि उसे सस्ता कच्चा तेल मिल सकता है। लेकिन अमेरिका की यह शर्त की मार्केटिंग और कंट्रोल उसका होगा।

प्रमुख खबरें

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है

Amit Shah का Kerala में Mission 2026 का शंखनाद, बोले- LDF-UDF का खेल अब खत्म होगा