Turkey Earthquake से मची तबाही के बीच राहत की खबर, मलबे में लापता हुए चेलसी के पूर्व फॉरवर्ड Christian Atsu सुरक्षित निकाले गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2023

लंदन। चेलसी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु को तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप के बाद से मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। घाना फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिये खेलते हैं। क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने बताया था कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी है। क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है। अत्सु के बारे में पता नहीं लग पा रहा था लेकिन घाना फुटबॉल संघ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,‘‘ हमें सकारात्मक खबर मिली है कि क्रिस्टियन अत्सु को सकुशल निकाल लिया गया है।’’

उनका उपचार चल रहा है लेकिन उसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। सीमा के दोनों ओर भूंकप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा।

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की