मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा जब्त तोहफों की कीमत बढ़ाकर बताई गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

कुआलालंपुर। धन शोधन से जुड़े मामलों में जांच का सामना कर रहे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा कि उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किये गए गहनों और दूसरे कीमती सामानों की कीमत को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।

पुलिस ने कल कहा कि नकदी , गहनों , घड़ियों और हैंड बैगों की कुल अनुमानित कीमत कम से कम 27.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर से कम नहीं है। पिछले महीने हुई इस जब्ती को मलेशिया के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि जब्त किये गए सामान में 12 हजार गहने , 567 हैंडबैग , 423 घड़ियां और 234 धूप के चश्मे हैं। गहनों में 2,200 अंगूठियां , 1,400 हार , 2,100 कंगन , 2,800 झुमके , 1,600 ब्रोच और 14 तियारा शामिल हैं। नजीब ने आज कहा कि मौजूदा कीमत के आधार पर दाम लगाना अवास्तविक है क्योंकि ये तोह्फे उन्हें दशकों में मिले हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त