MP के छतरपुर जिले में 630 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 630 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के निर्माण की आधारशिला रविवार को रखी गई। केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड के बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिजली क्षेत्र में सरकार का काम ऐतिहासिक रहा है और पिछले 10 वर्षों में क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है।

पिछले 10 वर्षों में क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कुमार ने कहा कि बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना से क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, जिन किसानों की जमीन संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई थी, उनमें से कुछ ने कार्यक्रम के दौरान बेहतर मुआवजे की मांग की।

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन