"चार इंजन वाली सरकार डांडिया खेलने में मस्त!" AAP ने कुट्टू आटे में मिलावट पर उठाए सवाल

By अंकित सिंह | Sep 23, 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों के बीमार पड़ने पर चिंता जताई। भारद्वाज ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मिलावट का असर नवरात्रि के दौरान खाए जाने वाले खाने पर भी पड़ रहा है, जबकि अधिकारी बेफिक्र हैं। X पर एक पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि दिल्ली में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सैकड़ों लोगों के भर्ती होने की खबर है। बुराड़ी के अस्पताल में भी कुछ मरीज़ पहुँचे।

 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का PM पर तीखा तंज: क्या आप खुद छोड़ेंगे विदेशी सामान?


पोस्ट में लिखा था कि ज़रा सोचिए: नवरात्रि में व्रत रखने वालों के शुद्ध माने जाने वाले खाने में भी मिलावट हो रही है। और चार इंजन वाली सरकार डांडिया खेलने में मस्त है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जहाँगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों में कुट्टू का आटा खाने के बाद लगभग 150-200 लोगों ने अस्वस्थ महसूस किया। जहाँगीरपुरी पुलिस स्टेशन को सुबह लगभग 6:10 बजे सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोगों को कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी हो रही है।


बीजेआरएम अस्पताल में पूछताछ करने पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहाँगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि, "किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी और कोई भी मामला गंभीर नहीं बताया गया।"

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की सोच से हमें कोई लेना-देना नहीं, सैम पित्रोदा के पाकिस्तान वाले बयान पर AAP ने दी ये प्रतिक्रिया


अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और निवासियों को बीट स्टाफ और जन-संबोधन प्रणालियों के माध्यम से इस मामले के बारे में जागरूक किया जा रहा है। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए घटना की सूचना खाद्य विभाग को भी दे दी गई है। नवरात्रि के दौरान, लोग उपवास रखते हैं और अक्सर अपने भोजन में कुट्टू का आटा खाते हैं। देश भर में नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

23rd India-Russia Summit में मोदी–पुतिन की बड़ी घोषणाएँ, Vision 2030 पर हस्ताक्षर

RBI की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद रुपया 16 पैसे टूटकर 90.05 प्रति डॉलर पर

Mizoram के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ : मुर्मू

Bengaluru में एक व्यक्ति मेट्रो ट्रेन के सामने कूदा, मौत