तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2019

काबुल।अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रान्त में पुलिस के एक नाके पर शनिवार को तालिबानी हमले के दौरान एक स्कूल में विस्फोट होने से चार छात्रों की जान चली गई।प्रान्तीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि 15 छात्रों और दो शिक्षकों सहित अन्य 17 अन्य लोग विस्फोट में घायल भी हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है अंडार जिला स्थित स्कूल में रॉकेट गिरने से विस्फोट हुआ।प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र 10 से 16 वर्ष के बीच है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर पुलिस, दो दिन में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या

उन्होंने बताया कि प्रान्तीय अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच मुठभेड़ के दौरान स्कूल पर रॉकेट किसने दागा।हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।इस बीच, तालिबान विद्रोहियों ने बदख़्शान प्रान्त के जिला मुख्यालय पर कब्जा कर लिया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

 

प्रान्तीय गवर्नर के एक प्रवक्ता नेक मोहम्मद ने कहा, ‘‘ नागरिक को बचाने के लिए अफगान सुरक्षा बल अरगंज खोवा जिला मुख्यालय से हट गए। ’’उन्होंने बताया कि तालिबान को हटाने के लिए अतिरिक्त बल भी भेजा गया है।तालिबान के प्रवक्ता जैबीदुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal