अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर पुलिस, दो दिन में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या

taliban-targets-afghan-police-kill-17-policemen-in-two-days
[email protected] । Mar 29 2019 4:05PM

प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम दाउद तराखिल ने कहा कि तालिबान ने बृहस्पतिवार को पूर्वी गजनी प्रांत में दो चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

काबुल। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि देशभर में तालिबान के ताजा हमलों में अब तक 17 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। उत्तरी बदख्शां प्रांत के प्रवक्ता निक मोहम्मद नाजरी ने बताया कि अरगंज खोवा जिले में शुक्रवार को तालिबान के हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।यहां लड़ाई अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम दाउद तराखिल ने कहा कि तालिबान ने बृहस्पतिवार को पूर्वी गजनी प्रांत में दो चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: 100 अफगान सैनिक तालिबान के साथ लड़ाई के बाद लापता

वहीं, प्रांतीय परिषद के उप प्रमुख असदुल्ला काकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ही दक्षिणपूर्वी जाबुल प्रांत के शिनकाय जिले में हुए हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने तीनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़