अमेठी में रसायन कारखाने में आग लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025

अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक रसायन कारखाने में मंगलवार दोपहर बाद भीषण आग लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक कारखाने में सामान्य रूप से काम चल रहा था, तभी अचानक आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। चार मजदूर इसकी चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से जयप्रकाश (50) निवासी ब्यौरेमऊ शुक्ल बाजार, अशोक (48) और राम अवध (52)निवासी ढूंढेहरी तथा संतोष (50) निवासी रोड नंबर चार गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत