फ्रांस ने चोरी की करीब 500 कलाकृतियां पाकिस्तान को लौटाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस ने दूसरी और तीसरी सहस्राब्दी ई.पू. की प्राचीन प्रतिमाओं, फूलदानों, सुराहियों और प्यालों समेत चोरी की करीब 500 कलाकृतियां उसे लौटा दी हैं। विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान से चुराई और तस्करी की गईं करीब 512 कलाकृतियों को 2006-2007 के दौरान पेरिस हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी सीमाशुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में साल 2030 तक चार में से एक बच्चा अनपढ़ रह जाएगा: UNESCO

कार्यालय ने कहा कि फ्रांस सरकार ने 486 पुरातात्विक कलाकृतियों के मूल की पुष्टि हो जाने और थकाऊ, लंबी कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दो जुलाई को इन्हें पेरिस स्थित पाकिस्तान दूतावास को सौंप दिया। कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान गंधार, सिंध और मेहरगढ़ समेत कई प्राचीन सभ्यताओं का स्थान रहा है और उसके पास प्राचीन कलाकृतियों का एक विशाल भंडार है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत