कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियां शुरू, इस मोबाइल ऐप पर कराएं रजिस्ट्रेशन

By Nidhi Avinash | Dec 09, 2020

फाइजर सहित तीन वैक्सीन की आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए DGCI को आवेदन कर दिया है, ऐसे में भारत में भी कोरोना टीकाकरण अभियान जल्द ही शुरू होने की संभावना है। मंगलवार को एक प्रेस मीट को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन कैसे किया जाएगा इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन इसकी निगरानी के लिए सरकार ने को-विन (Co-WIN) मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप को लोग फ्री डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (IVIN) का अपग्रेड वर्जन है। 

इसे भी पढ़ें: दो दिन के बंगाल दौरे पर BJP अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर में करेंगे कार्यक्रम

यहां जानिए ऐप के बारे में

 > यह ऐप सभी लोगों जैसे कि प्रशासक, वैक्सीन लगाने वाले और वैक्सीन प्राप्त करने वालों के लिए बहुत उपयोगी होगा।

> सरकार पहले दो चरणों में प्राथमिकता समूहों का टीकाकरण करेगी: पहले चरण में सभी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और दूसरे चरण में आपातकालीन श्रमिकों सहित फ्रंटलाइन कार्यकर्ता।  इन लोगों का डेटा पहले से ही राज्य सरकारों द्वारा संकलित किया जा रहा है, तीसरे चरण से जहां गंभीर बीमारियों वाले लोगों को टीके दिए जाएंगे, स्व-पंजीकरण शुरू किया जाएगा और यह Co-WIN ऐप के माध्यम से होगा।

को-विन (Co-WIN)ऐप में पांच मॉड्यूल हैं: एडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल, पंजीकरण मॉड्यूल, टीकाकरण मॉड्यूल, लाभार्थी मॉड्यूल और रिपोर्ट मॉड्यूल। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रत्येक टीकाकरण में कम से कम 30 मिनट का समय लगेगा और प्रत्येक सत्र में केवल 100 लोगों को दिया जाएगा। इसके साथ ही मॉड्यूल टीका पाने वालों का डाटा अपडेट करेगा कि कितने टीका सत्र आयोजित किए गए हैं, कितने लोगों ने भाग लिया है, कितने लोग बाहर हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में