मंदसौर में उग्र किसान ने जलाया लहसुन, वीडियो हुआ वायरल

By सुयश भट्ट | Dec 18, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की एक कृषि मंडी में एक किसान ने अपनी उपज की कम कीमत के विरोध में लहसुन के ढेर में आग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार किसान की पहचान उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के जुरावाड़ गांव निवासी नंदराम पुत्र शंकर पुत्र के रूप में हुई है और वह शनिवार को लहसुन बेचने कृषि मंडी पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें:विवादों से बचने बालिका से पर्ची उठवाकर किया निर्विरोध सरपंच का चयन 

मंडी में हुई नीलामी में लहसुन 1400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा था, जिससे किसान के हौसले पस्त हो गए। उसने लहसुन के ढेर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके तुरंत बाद किसानों का एक समूह मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

मंडी के सचिव पर्वत सिंह सिनसोदिया ने कहा कृषि उपज की दरें गुणवत्ता पर निर्भर करती हैं। कई बार किसानों को बहुत अधिक कीमत मिलती है और कभी-कभी उन्हें कम कीमत मिल जाती है। मैंने किसान से बात की है और उसकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज