जयशंकर ने आतंकवाद पर इस्लामाबाद को दिखाया आईना, बौखलाए पाकिस्तान ने लगाया कूटनीतिक मोर्चे पर बदनाम करने का आरोप

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2023

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा इस्लामाबाद को उसकी आतंकवाद की नीति पर आईना दिखाने के बाद से पाकिस्तान परेशान है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान इन दिनों इस्लामाबाद के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारतीय नेतृत्व पर पाकिस्तान के प्रति 'बेतुके जुनून' का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को फ्रैंकस्टीन राक्षस बताया था। 

इसे भी पढ़ें: PoK की विधानसभा ने Amit Shah के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से किया समर्थन, भड़के Pakistan ने बैठा दी जाँच

पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर बदनाम करने और अलग-थलग करने की कोशिशों के बाद भारतीय नेता आर्मचेयर पंडित बन गए हैं। पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित करके वो अपने देश के विकास की अनदेखी कर रहे हैं। कट्टर हिंदुस्तव विचारधारा की वजह से भारत का सामाजिक ढांचा बर्बाद हो रहा है। खार ने कहा कि सिंधु जल संधि के लिए भारत के पत्र का पाकिस्तान ने जवाब दिया है। पाकिस्तान संधि के लिए अच्छी भावना के साथ प्रतिबद्ध है। 

इसे भी पढ़ें: PoK की विधानसभा ने Amit Shah के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से किया समर्थन, भड़के Pakistan ने बैठा दी जाँच


विश्व बैंक के अच्छे कार्यालयों के माध्यम से 1960 में हस्ताक्षरित भारत जल संधि (IWT) देशों के बीच कटु संबंधों के उलटफेर से बची रही। एक अन्य सवाल के जवाब में बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने संचार के प्रासंगिक माध्यम का इस्तेमाल किया, जहां हमारे सिंधु आयुक्त ने अपने भारतीय समकक्ष को पत्र भेजा। 

प्रमुख खबरें

भारत में स्कीइंग का जुनून: इन शानदार जगहों पर लें बर्फ और रोमांच का मजा

17 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे Tarique Rahman, ढाका में विशाल जनसभा को किया संबोधित

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट