By अभिनय आकाश | Apr 06, 2023
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा इस्लामाबाद को उसकी आतंकवाद की नीति पर आईना दिखाने के बाद से पाकिस्तान परेशान है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान इन दिनों इस्लामाबाद के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारतीय नेतृत्व पर पाकिस्तान के प्रति 'बेतुके जुनून' का आरोप लगाया है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को फ्रैंकस्टीन राक्षस बताया था।
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर बदनाम करने और अलग-थलग करने की कोशिशों के बाद भारतीय नेता आर्मचेयर पंडित बन गए हैं। पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित करके वो अपने देश के विकास की अनदेखी कर रहे हैं। कट्टर हिंदुस्तव विचारधारा की वजह से भारत का सामाजिक ढांचा बर्बाद हो रहा है। खार ने कहा कि सिंधु जल संधि के लिए भारत के पत्र का पाकिस्तान ने जवाब दिया है। पाकिस्तान संधि के लिए अच्छी भावना के साथ प्रतिबद्ध है।
विश्व बैंक के अच्छे कार्यालयों के माध्यम से 1960 में हस्ताक्षरित भारत जल संधि (IWT) देशों के बीच कटु संबंधों के उलटफेर से बची रही। एक अन्य सवाल के जवाब में बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने संचार के प्रासंगिक माध्यम का इस्तेमाल किया, जहां हमारे सिंधु आयुक्त ने अपने भारतीय समकक्ष को पत्र भेजा।