गंभीर और अश्विन ने कोहली, रोहित की प्रशंसा करते हुए कहा, किसी भी लिखित स्क्रिप्ट से बेहतर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

नयी दिल्ली। राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप जीतते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पहले से लिखी स्क्रिप्ट से बेहतर था। कोहली और रोहित दोनों ने भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप में अपने करियर को अलविदा कह दिया। गंभीर ने कहा, ‘‘उन्होंने विश्व कप जीत के साथ संन्यास लिया जो शायद किसी भी लिखी गई स्क्रिप्ट से बेहतर था। दोनों खिलाड़ी शानदार हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’ 


गंभीर ने हालांकि उम्मीद जतायी कि दोनों दिग्गज टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने कहा, ‘‘लेकिन वे खेल के दो अन्य प्रारूप टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम के लिए योगदान देते रहेंगे। ’’ सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्टार बल्लेबाज कोहली की कुछ बेहतरीन टी20 पारियों को याद करते हुए अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर कहा, ‘‘विराट कोहली ने अपना अंतिम टी20 मैच खेल लिया है और इसमें उनका करियर शानदार रहा। 


मैं कोहली की जो पारियां याद रखना चाहता हूं, उनमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल (2016 टी20 विश्व कप) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अभी दो अन्य प्रारूपों में खेलना है जिसमें उनका लंबा करियर है। वह अच्छा खेल रहे हैं। ’’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज से कमेंटेटर बने अतुल वासन ने कहा कि कोहली और रोहित ने सही समय पर संन्यास लिया ताकि अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को मौका मिल सके। 


वासन ने कहा, ‘‘ऐसा होना तय था। टीम को अगले विश्व कप की तैयारी पर फोकस करने की जरूरत है। वे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर वे खेलते रहते तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं होता। हमें आगामी विश्व कप के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत है जिनके लिए जगह बनानी होगी। ’’ वासन ने कहा कि कोहली और रोहित के फैसले से टीम को लंबे समय में फायदा ही होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि वह (कोहली) संन्यास लेने जा रहे हैं। उम्र भी बढ़ रही है। हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट और वनडे खेलते देखेंगे। टी20 के लिए विशेषज्ञों की जरूरत होती है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार, ऐसा अपना प्यार, जीत के बाद कुछ इसी तरह से रोहित और विराट ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास


उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि भारत के लिए यहां से आगे बढ़ने का समय आ गया है। अब जब हमने कप जीत लिया है तो आगे बढ़ना सबसे अच्छा होगा। ’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह जीत भारतीय क्रिकेट को और ऊंचाइयों पर ले जायेगी भले ही टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया हो। उन्होंने कहा, ‘‘शानदार जीत। मुझे विश्वास है कि यह जीत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘संन्यास लेना खेल का एक अभिन्न अंग है। लेकिन इस जीत ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है।

प्रमुख खबरें

हिमालय क्षेत्र की बर्बादी से नेताओं को नहीं कोई सरोकार

USA Cricket Team for T20 World Cup: भारत से पहले मुकाबले के लिए टीम घोषित, Monank Patel कप्तान

Manpreet Singh पर घमासान: कोच Craig Fulton और Hockey India में टकराव, इस्तीफे तक पहुंची बात।

Magh Purnima पर बरसेगी भगवान विष्णु- माता लक्ष्मी की कृपा, बस कर लें ये 5 अचूक उपाय