श्मशान घाट पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By सुयश भट्ट | Nov 17, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में शवयात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे हुए थे। जहां 4 लोग शमशान घाट में ही जुआ खेलने के लिए बैठ गए। और बाकी के लोग अंतिम यात्रा से वापस लौट गए। फिलहाल पुलिस ने मालवा मिल श्मशान घाट में दबिश देकर चारों जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी बोले, भारत के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक व्यवस्था नहीं बल्कि स्वभाव और सहज प्रकृति है 

दरअसल परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि मालवा मिल श्मशान घाट के सभागृह में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पर थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा। यहां से जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 6240 रूपए और 52 ताश पत्ते बरामत किए है।

वहीं आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट में अपराध दर्ज किया गया है। सभी आरोपी एक अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पर आए थे। क्रिया कर्म के बाद अन्य लोग तो अपने घर के लिए निकल गए लेकिन भरत गेले, ओम कल्याण, अनिल और अमित श्मशान घाट में ही जुआ खेलने बैठ गए।

इसे भी पढ़ें:महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का कंगना रनौत ने उड़ाया मज़ाक? कहा दूसरा गाल आगे करने से आज़ादी नहीं ‘भीख’ मिलती है! 

आपको बता दें कि जब पुलिस वहां पहुंची, तो वे लोगों ने भागने का प्रयास भी किया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। अनिल और अमित के खिलाफ कई केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज