कानपुर अयोध्या में गंगा-सरयू खतरे के निशान से ऊपर बह रही, कुछ इलाकों में बाढ़ आने की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2021

पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में गंगा के प्रवाह पर दिखने लगा है। कानपुर में गंगा के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहर में गंगा 113 मीटर के स्तर पर बहती रही। जबकि चेतवानी बिंदु 114 मीटर पर है। उन्नाव के शुक्लागंज में यहां चेतावनी बिंदु 113 मीटर पर है। 

इसे भी पढ़ें: समाज के कमजोर वर्गों के हित में नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: सुरेश कश्यप

कानपुर में गंगा की अपस्ट्रीम में तो पानी का स्तर 113 मीटर पर स्थिर रहा, लेकिन सुबह से शाम के बीच डाउनस्ट्रीम में जलस्तर बढ़ गया था। सबुह डाउनस्ट्रीम 112.48 मीटर और शाम को 112.60 मीटर पर था। शुक्लागंज में भी सबुह पानी का स्तर 111.37 मीटर और शाम को 111.45 मीटर पर था। अधिकारियों के मुताबिक इसी तरह पानी का स्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही उन्नाव और कानपुर के कुछ इलाकों में बाढ़ आ सकती है। 

इसे भी पढ़ें: किशोर न्याय बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण संशोधन विधेयक में क्या है नए प्रावधान? यहां पढ़े

उधर अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहंुच गया है। इससे सोहावल सदर और रूदौली तहसीलों के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सोहावल तहसील के तराई के दर्जनों गांवों में सरयू नदी की कटान पर बाढ़ के खतरे से डरे हुए ग्रामीण पलायन करने लगे हैं। लोग परिवार के लिए सुरक्षित जगह की तलाश रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश में सरयू का जलस्तर बढ़ गया है।


प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा