GATE Exam 2025: कल से शुरु हो रहा है गेट एग्जाम, जानें परीक्षा तारीख और महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 31, 2025

साल 2025 में गेट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार को बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT) 1 से 16 फरवरी तक ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम वाले दिन कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। आईआईटी रूड़की ने चल रहे महाकुंभ मेले के कारण प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अपने परीक्षा शहर के रूप में प्रयागराज को चुना था, वे अब लखनऊ में नए केंद्रों पर परीक्षा देंगे। संस्थान ने चयनित परीक्षा स्थलों के साथ अपडेटेड प्रवेश पत्र जारी किए हैं। 

जानें परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश


एग्जाम हॉल के अंदर ले जाने वाली वस्तुएं


उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड सरकार द्वारा जारी वैध आईडी प्रमाण के साथ लाना होगा। एग्जाम वाले दिन किसी भी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार को हॉल टिकट पर अपना नाम, पेपर कॉम्बिनेशन, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र और समय सहित विवरण को अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए।


हॉल के अंदर कौन-सी वस्तुओं नहीं लेकर जा सकते हैं


 बता दें कि, परीक्षा के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल वैज्ञानिक कैलकुलेटर उपलब्ध होगा। अभ्यार्थी अपने साथ व्यक्तिगत कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, वॉलेट, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक या संचार गैजेट नहीं ला सकते हैं।


गेट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश


- ट्रैफिक और भीड़ से बचने के लिए कैंडीडेट परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30-45 मिनट पहले पहुंच जाएं। 


- इसके अलावा, रफ वर्क के लिए स्क्रिबल पैड दिया जाएगा। इसका यूज करने से पहले उम्मीदवार को अपना नाम और रजिस्ट्रेशन संख्या जरुर लिखनी होगी।


- परीक्षा शुरु होने से 40 मिनट पहले ही अपनी निर्धारित सीट पर बैठ जाएं।


- आधिकारिक समाप्ति समय से पहले एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत