गौतमबुद्धनगर पुलिस ने रंगदारी मामले में पत्रकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक शख्स ने थाना फेस -3 में पंकज पाराशर के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसने एक मामले में फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और जांच के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पाराशर के खिलाफ पूर्व में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में जेल में बंद है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय