Gen Z ने फासलों में भी ढूंढ लिए नज़दीकियों के बहाने, टिंडर रिपोर्ट में हुए दिलचस्प खुलासे

By एकता | Sep 11, 2025

प्यार का असली टेस्ट तब होता है जब दो लोग मीलों दूर हों, लेकिन फिर भी दिलों की दूरी जरा भी न बढ़े। आज की जेनरेशन जी के लिए लॉन्ग-डिस्टेंस अब कोई इमोशनल बोझ नहीं, बल्कि एक एडवेंचर है। मोबाइल स्क्रीन, वीडियो कॉल और थोड़ी-सी क्रिएटिविटी ने रिश्तों को ऐसा रंग दिया है कि चाहे शहर बदले या टाइम जोन, प्यार की डोर और मजबूत ही होती जाती है। टिंडर की Year in Swipe 2024 रिपोर्ट भी यही बताती है कि आज के यंगस्टर्स के लिए ट्रैवल और रोमांस, दोनों ही डेटिंग का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कमिटमेंट करो या छोड़ दो, Janhvi Kapoor ने Gen Z के फेवरेट ट्रेंड सिचुएशनशिप को बताया फालतू


Gen Z ने लॉन्ग-डिस्टेंस को बनाया मजेदार

भारत के युवा कपल्स अब मान चुके हैं कि लॉन्ग-डिस्टेंस रिश्ते किसी रुकावट नहीं, बल्कि एक रोमांचक सफर हैं। टिंडर की Year in Swipe 2024 रिपोर्ट भी यही बताती है कि जेनरेशन जी की डेटिंग लाइफ में यात्रा का गहरा असर है। आधे से ज्यादा युवा अपने शहर से बाहर डेट करने के लिए तैयार हैं, हर तीसरा युवा अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को अपनाने में हिचकिचाता नहीं है और पांच में से एक ने तो सफर के दौरान किसी खास से मुलाकात भी कर ली है। यानी प्यार अब सिर्फ पिनकोड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सीमाएं पार कर नई कहानियां गढ़ रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Therapist की चेतावनी, मोबाइल की लत कर रही रिश्ते तबाह, वक्त रहते संभल जाने में है भलाई


दूर रहकर भी दिल के करीब रहने के Gen Z टिप्स

टिंडर इंडिया की रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. चांदनी तुगनीत मानती हैं कि लॉन्ग-डिस्टेंस कपल्स अगर थोड़ी क्रिएटिविटी लाएं, तो दूरी भी रिश्ते को और मजबूत बना सकती है। उनके मुताबिक, जेनरेशन जी कपल्स कुछ आसान और मजेदार तरीकों से मीलों के फासले को मिटा सकते हैं।


समानांतर डेट्स: एक ही समय पर खाना ऑर्डर करें और वीडियो कॉल पर साथ खाएं। चाहे सुशी हो या गली की चाट, यह छोटी-सी रस्म दूरी को तुरंत हल्का कर देती है।


लिविंग प्लेलिस्ट: साथ मिलकर एक प्लेलिस्ट बनाएं और उसमें मूड या यादों से जुड़े गाने जोड़ते रहें। ये गाने आपके रिश्ते को एक चलती-फिरती लव स्टोरी में बदल देंगे।


किताब या शो शेयर करें: कोई किताब या वेब सीरीज चुनें और अध्याय तिथियां फिक्स करें। उस पर चर्चा रिश्ते में गहराई और बातचीत में नया रंग भर देगी।


एक ही रेसिपी पकाएं: वीडियो कॉल पर एक जैसा खाना बनाइए। चाहे ट्विस्ट वाली मैगी हो या पैनकेक, साथ-साथ कुकिंग रिश्ते में टीमवर्क और मस्ती दोनों ले आती है।


रात की रस्में साझा करें: स्किनकेयर, मेडिटेशन या गुड नाइट कॉल, दिन का अंत एक जैसी आदतों से करने पर ऐसा लगता है जैसे आप सचमुच एक-दूसरे के पास हों।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती