26/11 हमले में पाक की भूमिका पूरी दुनिया जानती है: जनरल रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2018

नयी दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की भूमिका को जानता है और भारत इस बारे में किसी और का बयान नहीं चाहता है। सेना प्रमुख का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर आया जिसमें उन्होंने कहा है कि 2008 का मुंबई हमला ‘‘आतंकवाद का कृत्य’’ था और इस मामले को हल करना पाकिस्तान के हित में है।

यह भी पढ़ें- गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़

मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में खान के बयान को हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता की परोक्ष स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा रहा है। खान के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर जनरल रावत ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय जानता है कि किसने इसे किया--लेकिन इसके बगैर भी हम जानते हैं किसने इसे किया।’’

यह भी पढ़ें-  दिल्ली के रामलीला मैदान में राम-राम, VHP की बड़ी धर्मसभा में मंदिर मंथन

सेना प्रमुख ने हालांकि कहा कि 26 नवंबर के हमले के बारे में पाकिस्तान का स्वीकार करना अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि किसने इसे किया। मैं नहीं मानता कि हमें किसी से भी और बयान की जरूरत है।’’

 

प्रमुख खबरें

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा