गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़

man-slapped-union-minister-ramdas-athavale
[email protected] । Dec 9 2018 10:38AM

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को महाराष्ट्र के अम्बरनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया।

मुम्बई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को महाराष्ट्र के अम्बरनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री मंच से नीचे उतर रहे थे।

आरोपी की पहचान प्रवीण गोसावी के रूप में हुई है। घटना के बाद अठावले के समर्थकों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने बताया कि अम्बरनाथ में प्राथमिक उपचार के बाद गोसावी को मुम्बई के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया।थप्पड़ मारे जाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं इस घटना के बाद आरपीआई कार्यकर्ताओं ने डीसीपी कार्यालय में पुलिस सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया, स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। विरोध में आज ठाणे में बंद का एलान भी किया गया है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को कार्रवाई के लिए 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़